अवैध माइका खनन पर वन विभाग का छापा, 50 टन माइका जब्त

FIR दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के जुटा वन विभाग

गावां : वन विभाग की टीम ने रेंजर अनिल कुमार के अगुवाई में शनिवार को अवैध रूप से माइका खनन कर सड़क किनारे संग्रह किए गए डंपयाड में छापेमारी कर 50 टन माइका को जब्त किया है। वन विभाग ने यह कार्रवाई कारीपहरी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की है। बताया जाता है कि वन कर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि हरलाघाटी, तराई, भतगढ़वा जंगल से अवैध माइका उत्खनन कर कारीपहरी गांव में सड़क किनारे डंप किया जा रहा है। सूचना के बाद रेंजर अनिल कुमार के अगुवाई में एक टीम गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 50 टन से अधिक संग्रह किए गए माइका को जब्त किया गया। प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी ने कहा कि जब्त माइका को वन प्रक्षेत्र कार्यालय में लाकर रखा गया है। मामले में खनन और संग्रहकर्ता पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी सूरत पर अवैध माइका उत्खनन नहीं होने दिया जाएगा।
मौके पर छोटू दास, हीरालाल पंडित, संजयकांत यादव, बम शंकर वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, दिनेश कुमार, सुनील हेम्ब्रम समेत कई उपस्थित थे।