मान्यता मिलने के बाद पहली बार डीपीएस गिरिडीह के बच्चों ने दी दसवीं की परीक्षा, शत प्रतिशत रहा परिणाम

गिरिडीह : शहर के हरसिंगरायडीह स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह के बच्चों ने स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिलने के बाद पहली बार दसवीं की परीक्षा में हिस्सा लिया और शुक्रवार को आए परीक्षा परिणाम में सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया. स्कूल की छात्रा वर्षा कुमारी 96.8 % अंक हासिल कर स्कूल की टॉपर बनीं. वहीं अन्य बच्चों का परिणाम भी काफी बेहतर रहा.

इस बाबत विद्यालय के निदेशक ऋषि सलूजा ने परीक्षा परिणाम पर ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि स्कूल के लिए यह गौरव की बात है कि बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने पर छात्र परीक्षा में शामिल हुए और बेहतर परिणाम लाकर स्कूल का मान बढ़ाया. निदेशक श्री सलूजा ने छात्रों के इस सफलता का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत और प्रिंसिपल सोनी तिवारी के कुशल नेतृत्व में स्कूल को नित आगे ले जाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया है.

वहीं प्रिंसिपल सोनी तिवारी ने भी छात्रों के इस परिणाम पर प्रशंसा जताई है. उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.