ख़बर का असर : रोकी गई सीसीएल ज़मीन पर की जा रही अवैध घेराबंदी

गिरिडीह : सीसीएल की ज़मीन पर अवैध रूप से घेराबंदी के मामले में ख़बर दिखाए जाने के बाद सीसीएल प्रबंधन हरकत में आया और शनिवार को इस मामले में कार्रवाई भी की गयी. बता दें कि गिरिडीह नगर निगम के वार्ड नंबर 22 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक रजक ने सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी से जोरबाद में चल रहे सीसीएल की हो रही जमीन की लूट को रोकने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि जोरबाद इलाके में सीसीएल का बहुत बड़ा भूखंड परती पड़ा हुआ है, जिस पर भूमाफिया हावी हैं और प्लॉटिंग कर इसे बेचने का काम कर रहे हैं. जिसमें स्थानीय लोगों की भी भूमिका अहम है वे लोग भू माफियाओं से मिलीभगत कर सीसीएल की जमीन को बेच रहे हैं.

वहीं शनिवार को अवर सुरक्षा निरीक्षक नकुल कुमार नायक के नेतृत्व में एक टीम जोरबाद पहुंची और अवैध घेराबंदी को तोड़ा गया. इस दौरान मौके से घेराबंदी कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्रियों को भी जब्त कर लिया गया. बताया गया कि सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एस.के.सिंह के निर्देश पर आज टीम पहुंची है. एक से 2 दिन में जेसीबी के माध्यम से अवैध तरीके से किए गए घेराबंदी को पूरी तरह हटा दिया जाएगा.