महामारी के दौरान भी गिरिडीह सदर अस्पताल की लापरवाही आई सामने,कोरोना संक्रमित शव को बगैर प्लास्टिक बैग में पैक किए भेजा गया,मोक्ष धाम

गिरिडीह : सदर अस्पताल अपनी लापरवाही उसे बाज नहीं आ रहा है कोरोना संक्रमण के दौरान भी सदर अस्पताल की लापरवाही देखने को मिल रहा है सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों ने उसे बगैर प्लास्टिक बैग में पैक किए हुए हैं अंतिम संस्कार के लिए बरमसिया स्थित मुक्तिधाम भेज दिया,जहां अंतिम संस्कार में जुटे लोगों को काफी परेशानी हुई। इस संबंध में अंतिम संस्कार कर रहे लोगों ने बताया कि सदर अस्पताल की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है

उन्होंने बताया कि अस्पताल के द्वारा कोरोना संक्रमित मरीज के शव को बिना प्लास्टिक बैग में पैक किए ही मोक्ष धाम भेजा गया। जिससे संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है।उन्होंने बताया कि इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक को जानकारी दी गई लेकिन कोई जवाब नहीं आया,बहरहाल यह मामला बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है जहां एक तरफ शहर के दो नौजवान जिला प्रशासन को निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा दे रहे हैं ऐसे हालात में सदर अस्पताल प्रबंधक के द्वारा की गई लापरवाही जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही है।