जल निकासी का रास्ता हुआ बंद, पुल पर जमा बारिश का पानी

गावां : गावां प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से रुक रुक हो रही बारिश से गावां पटना मुख्य पुल पर बारिश का काफी मात्रा में पानी भर गया है। इससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि गावां पटना मुख्य पुल पर पानी निकासी के स्थान पर कई जगह बालू कंकर भर जाने से पुल के लगभग हिस्सा पर जलजमाव हो गया है। पुल पर जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में भारी फजीहत झेलना पड़ रहा है।

जलजमाव से पुल पर कई गड्ढा भी उभर आया है। इससे अधिकांश बाइक सवार सड़क दुघर्टना के भी शिकार हो रहे हैं। हालांकि बलहारा भाया खेरड़ा मोड़ तक सड़क निर्माण करवा रही है एमएंडएस कंपनी द्वारा उक्त पुल का मरम्मती करण भी किया जाना है। लेकिन सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने के कारण पुल का मरम्मती करण नहीं किया जा सका है। इधर, एमएंडएस कंपनी के सुपर वाइजर कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि पुल पर पानी निकासी के लिए निकासी द्वार को आजकल में साफ करा दिया जायेगा।