युवा चित्रकार टिंकू की पेंटिंग देख अभीभूत हुए आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद

कहा, हजारीबाग में प्रतिभाओं की कमी नहीं

हजारीबाग : युवा चित्रकार टिंकू कुमार ने अपने हाथों से आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद की बनाई पेंटिंग विश्वविद्यालय सभागार में कुलसचिव को सप्रेम भेंट की। टिंकू ने अपने नायाब चित्रकारी पेश कर विश्वविद्यालय में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। पेंटिंग देख अभीभूत हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि हजारीबाग में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, केवल ज़रूरत है कि उन प्रतिभाओं को निखारा जाए। डॉ गोविंद ने कहा कि टिंकू के अद्भुत चित्रकारी को आगे बढ़ाने के सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। साथ ही युवा चित्रकार टिंकू के इस भेंट पर कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एकेडमिक डॉ विनोद कुमार, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, नामांकन एआर माधवी मेहता, विश्वविद्यालय के सोशल एक्टिविटीज़ कमिटी के चेयरपर्सन शमीम अहमद, नेहा सिन्हा, अभिनव कुमार, रीदम सिन्हा, शालू सिन्हा व डॉ ललित कुमार ने सामुहिक रूप से युवा चित्रकार को विश्वविद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

बता दें कि इसी वर्ष 12वीं उत्तीर्ण किए टिंकू कुमार ने अब तक 300 से अधिक पेंटिंग बनायि है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, हॉलीवुड अभिनेत्री स्टेफी पटेल, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्नेह राणा व शुभ लक्ष्मी समेत अन्य की पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट कर चुके हैं। साथ ही राज्य स्तरीय व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में 50 से अधिक बार इन्हें जीत भी हासिल हुई है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर 6 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इतना ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी टिंकू कुमार तीन बार विजयी पताखा लहरा चुके हैं।