सांख पंचायत में वित्तीय शक्ति नहीं मिलने से विकास काम ठप्प, आक्रोश, माले युवा नेता अकलेश यादव ने आंदोलन करने की कही बात

गावां : गांवा प्रखंड अंतर्गत सांख पंचायत के ग्राम बेन्ड्रो में वित्तीय शक्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश है। लोगों नें कहा कि हमलोग मजदूर है किसी तरह मजदूरी करके अपनी जीविका चलाते है। पंचायत की वित्तीय शक्ति जप्त होने से गांव के विकास पर ग्रहण लग गया है। इधर भाकपा माले युवा नेता अकलेश यादव नें कहा कि आज सांख पंचायत में 5 महीनों से तमाम विकास का कार्य बाधित है। वित्तीय शक्ति समेत 17 सूत्री मांगो को लेकर भाकपा माले व इंनौस के द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर लगातार छह दिनों तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसमें अनुमंडल व जिला के वरिय पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन मिला था की पंद्रह दिनों के अंदर कोई वैकल्पिक वयवस्था कर दिया जाएगा l

आज पचीस दिन हो चुके हैं लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। कहा कि उपायुक्त द्वारा 01 जनवरी के अंदर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया गया तो सांख पंचायत के सभी गांव-टोलों में ग्रामसभा कर पुनः भाकपा माले व इंनौस के बैनर तले गांवा प्रखंड मुख्यालय का चक्का जाम किया जाएगा।
मौक़े पर मनीष कुमार, राकेश कुमार, महेंद्र यादव, राजकुमार यादव, प्रकाश माहतो,राजेंद्र यादव,फुलवा देवी, रंजू देवी, सुनीता देवी, अंजू देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।