नवडीहा को प्रखंड बनाने की मांग, नवडीहा प्रखंड निर्माण संघर्ष समिति ने दिया धरना

मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

गिरिडीह : नवडीहा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर बुधवार को नवडीहा प्रखंड निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा शहर के अंबेडकर चौक में एक दिवसीय धरना दिया गया. मौके पर अगुवायों ने जमुआ प्रखंड के पूर्वी भाग से नवडीहा को अलग कर प्रखंड का दर्जा दिलाने की मांग की. वहीं धरना के बाद एक शिष्टमंडल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया.

बताया गया कि जमुआ प्रखंड की आबादी 2011 के अनुसार 2 लाख 11 हजार 843 है और जमुआ प्रखंड में 42 पंचायत है. प्रखंड मुख्यालय से प्रस्तावित नवडीहा प्रखंड की दूरी 20 से 22 किलोमीटर है. जिसके कारण सरकार की योजनाओं का लाभ सुगमता पूर्वक जनसाधारण तक पहुंचने में कठिनाई होती है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर नवडीहा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर धरनादिया जा रहा है.

धरना में जिला परिषद सदस्य किरण वर्मा ,पार्वती देवी, हेमंती देवी, उर्मिला देवी, विनय कुमार वर्मा, शैलेश प्रसाद सिंह, शुभम कुमार, सिंटू कुमार, सुधीर कुमार वर्मा, मुस्लिम अंसारी, मोहम्मद हनीफ अंसारी आदि मौजूद थे.