पेट्रोल, डीजल एवं गैस के बढ़ते कीमतों के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

गावां : देश में बढ़ते पेट्रोल – डीजल एवं गैस के खिलाफ भाकपा माले ने शुक्रवार को गावां बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं कार्यकर्त्ताओं ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूतला फूंका.

बताया गया कि देश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में अनावश्यक ही वृद्धि की जा रही है. कोरोना प्रकोप, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त जनता को सताना अनुचित है. कहा कि टैक्स वृद्धि के माध्यम से जनकल्याण के लिए धन जुटाए जाने का सरकार का तर्क कतई उचित नहीं है. कार्यकर्त्ताओं ने तत्काल इसपर रोक लगाते हुए बढ़े दरों को कम करने की मांग की है.

मौक़े पर प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, तिसरी प्रखंड सचिव जयनारायण यादव, मुन्ना राणा,अशोक मिस्त्री, अजीत चौधरी, आनंदी यादव, अकलेश यादव, नारायण यादव, मन्नू कुमार,अशोक यादव, प्रदीप कुमार, राजेश यादव,इनन महथा समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.