चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सर्किल रेट के हिसाब से होल्डिंग टैक्स का किया विरोध, सरकार से कानून वापस लेने की मांग

गिरिडीह : जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स ने राज्य सरकार के द्वारा होल्डिंग टैक्स के लिए अपनाए गए मापदंड का विरोध किया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के गिरिडीह जिला अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने प्रेसवार्ता में कहा कि सरकार ने शहरी क्षेत्र में सर्किल रेट के हिसाब से होल्डिंग टैक्स निर्धारित करने का मापदंड तैयार किया है जो सरासर गलत है। इससे नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आने वाले चार-पांच सालों में टैक्स की राशि के रूप में घर की पूरी कीमत चुकानी पड़ जाएगी।

उन्होंने सर्किल रेट के हिसाब से होल्डिंग टैक्स निर्धारण का विरोध किया है और राज्य सरकार से तत्काल इस कानून को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सर्किल रेट के हिसाब से टैक्स देना आम शहरवासियों के बस की बात नहीं है।इसलिए सरकार नगर निगम और जनप्रतिनिधि,समाजिक संगठनों के साथ संयुक्त बैठक कर और आम जनता से राय लेकर टैक्स निर्धारण का कार्य करें।प्रेस वार्ता में प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश जलान समेत शहरी क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी मौजूद थे।