गाइडलाइंस के बाद खुला बी एन एस डी ए वी स्कूल, छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

गिरिडीह : बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल को राज्य सरकार के आदेशानुसार नियमों का पालन करते हुए खोल दिया गया है। इस अवसर पर छात्रों को मनोवैज्ञानिक रूप से अभिप्रेरित करने एवं सजग रहते हुए पठन-पाठन संबंधी गतिविधियों में सहभागिता पर बल दिया गया। साथ ही ऑडियोवीजुअल माध्यम, कविता वाचन, सस्वर पाठ एवं स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी क्रियाकलापों के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया गया।

इस बाबत क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन एच के डॉ पी हाजरा ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद झारखंड सरकार के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों की कक्षाओं को संचालित करने का आदेश दिया गया, जिसका हम हृदय से स्वागत करते हैं। बच्चों को मनोवैज्ञानिक रूप से प्रेरित करने एवं उनमें नई उर्जा का संचार करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों व क्रियाकलापों का आयोजन किया गया। ताकि बच्चे नई उमंग नए उत्साह से पठन-पाठन से जुड़े और उनका मनोबल ऊंचा हो। इस दौरान सामाजिक दूरी मास्क का प्रयोग सेनीटाइजर के इस्तेमाल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।