सर्वजन पेंशन योजना के तहत डोर-टू-डोर सर्वे करेंगे बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

गावां : गावां में सर्वजन पेंशन योजना के तहत डोर टू डोर सर्वे कर आवेदन लिया जाएगा। शत प्रतिशत योग्य व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से आच्छादित करने के लिए मतदान केंद्र स्तर पर एक एक टीम बनाई गई है। इस टीम में बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। सर्वजन पेंशन योजना को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सैमुल मुर्मू ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ और आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका मतदाता सूची का विश्लेषण करते हुए घर घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित योग्य लाभुकों की विहित प्रपत्र में जरूरी विवरणी दर्ज करेंगे। सर्वे के बाद पेंशन लाभ से वंचित लोगों को योजना से जोड़ने के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्य में संलग्न किए गए कर्मियों को सप्ताह के चार कार्य दिवस में आवेदन पत्र व अन्य आवश्यक कागजात प्राप्त करने होंगे। वहीं दो अन्य कार्य दिवस में लोगों से प्राप्त आवेदन पत्रों को प्रखंड कार्यालय में जमा करना है। इसके बाद पंचायत सचिव आवेदकों का भौतिक सत्यापन कर आवेदन पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। सरकारी या सार्वजनिक उपक्रमों में नियोजित या सेवानिवृत्त और आयकरदाता परिवार के लोग सर्वजन पेंशन योजना के पात्र नहीं होंगे।