बीडीओ ने कर्मियों को दिया निर्देश, कई बिंदु पर हुई समीक्षा

गावां :  प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवारवार को ई-श्रम कार्ड, आधार सिंडिंग, प्रधानमंत्री आवास योजना, कोविड़ वैक्सीनशन, एएलएस हाजरी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के प्रज्ञा केंद्र संचालक, बीसी, रोजगार सेवक व पंचायत सेवक द्वारा समीक्षा की गई। बैठक के दौरान प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति ने उपस्थित प्रज्ञा केंद्र संचालकों को ई श्रमिक कार्ड बनाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड में 15 जनवरी तक शत प्रतिशत वैक्सीनशन करना है। जिसे लेकर लगातार प्रखंड के विभिन्न गांवों में सहिया, सेविका, बीएलओ द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। बैठक में मनरेगा बीपीओ दीपक कुमार, बसंत साव, बिनोद राय, राकेश कुमार, आयुष सिन्हा, राजेश यादव, नीतीश कुमार, अनिल यादव समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।