पोषण अभियान को लेकर निकाला गया जागरूकता रथ, उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गिरिडीह : पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण पखवाड़ा के सफल संचालन को लेकर सोमवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा को लेकर आयोजित हस्ताक्षर अभियान में उपायुक्त समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य लोगों में पोषण सम्बन्धी जानकारी व व्यवहार परिवर्तन है, ताकि कुपोषण के उन्मूलन में एक कदम आगे बढ़ा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान पूरे जिले भर में 21 मार्च से 04 अप्रैल तक चलाया जाना है।

पोषण पखवाड़ा का दायित्व यह है कि जिले भर में जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र हैं। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अधिकाधिक संख्या में माताओं, किशोरियों तथा बच्चों को पोषण से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराया जाय।