ऑटो ने सड़क किनारे खड़ा व्यक्ति को मारी टक्कर, घायल, अस्पताल में है इलाजरत

गावां : गावां थाना क्षेत्र के हरला मोड़ के पास सोमवार की शाम एक ऑटो वाहन ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। घटना में वह घायल होकर सड़क पर गिर गए। जिसे आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उसे गावां अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि घोसी निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव उम्र 45 वर्ष सोमवार की शाम हरला मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े थे। इसी बीच ऑटो चालक ने उसे टक्कर मार दी।