तिसरी : तिसरी-खिजूरी मुख्य मार्ग पर बुधवार को थंभाचक में छड़ लदा ट्रैक्टर पलट गया। ट्रेक्टर देवरी से गुमगीं जा रहा था। तभी थंभाचक के समीप अनियंत्रित होने से ट्रेक्टर का इंजन बीच सड़क पर पलट गया।
इस कारण कुछ मिनटों के लिए आवागमन बाधित हो गया। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रैक्टर को सीधा कर आवागमन चालू किया गया। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।