तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की प्रारंभ को ले BTT एवं ANM को दिया गया प्रशिक्षण

गावां, गावां अस्पताल में सोमवार को आगामी 27 फरवरी से तीन दिवसीय शुरू होने वाली प्लस पोलियो अभियान की सफल संचालन को ले बीटीटी, एएनएम एवं एमपीडब्लू को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बीपीएम प्रमोद कुमार बरनवाल उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो की खुराक देने व लक्ष्य को पूरा करने पर मंथन की गई। बीपीएम प्रमोद कुमार बरनवाल ने कहा कि बिटीटी, एएनएम व एमपीडब्लू को प्लस पोलियो अभियान को लेकर पोलियो सुपर वाइजर का प्रशिक्षण दिया गया है। ताकि यह तीन दिवसीय अभियान में सभी बच्चों को पोलियो की दो-दो खुराक पिलाई जा सके।
मौके पर बीपीएम प्रमोद कुमार, नकुल कुमार, बिटीटी उषा देवी, काली चरण, इंदु कुमारी, नेमनारायण मंडल, नीरज कुमार पांडेय, जलील अंसारी, अभिलाषा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शम्मी कुमारी समेत कई उपस्थित थे।