हेल्थ जांच शिविर में कई मरीजों का किया गया जांच, बांटी गई दवाइयां

 गावां : सामाजिक परिवर्तन संस्थान द्वारा आरएमआई के सहयोग से मंगलवार को शीशम परियोजना अंतर्गत प्रखंड के उमवि बगदेडीह तथा पटना पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के सहयोग से किया गया। शिविर का उद्घाटन सामाजिक परिवर्तन संस्थान के निदेशक उमेश तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर में स्वास्थ्य जांच, कोविड टीकाकरण, शुगर-ब्लड प्रेशर जांच, मलेरिया जांच, परिवार नियोजन, दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा का स्टॉल लगाकर मरीजों का जांच कर दवा दिया गया। बता दें कि उक्त स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य परियोजना क्षेत्र के माईका आश्रित परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य संबंधित परामर्श एवं सुविधा दिलाना था। जिसमें कुल 136 लोगों ने ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच, कोविड वैक्सीनशन, परिवार नियोजन, टीकाकरण, मलेरिया जांच, दन्त चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा इत्यादि का लाभ लिया। आवश्यकता अनुसार कुल 7 लोगों का दांत भी निकाला गया एवं कुल 9 लोगों को निशुल्क नेत्र ऑपरेशन हेतु रेफर किया गया।

मौके पर सफल बनाने में शीशम परियोजना समन्वयक शिव पांडेय, राजीव रंजन, जितेंद्र कुमार महतो, बेबी कुमारी, रवीना कुमारी, रीना कुमारी, सुनील कुमार, सुमन कुमारी, कंचन कुमारी,शिक्षक रामकरण सिंह समेत कई शामिल थे।