झारखंड बजट: सरकार की सौगात, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, जानिए और क्या …

रांची : हेमंत सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट मंगलवार को पेश किया गया। वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बजट पेश करते हुए कहा कि हेमंत सरकार की अगुवाई में सूबे का विकास होगा। बजट में सभी वर्गों का ख्याल किया गया है। बजट में सबसे बड़ी घोषणा बिजली उपभोक्ताओं के लिए है। बजट में 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा की गई है। वहीं किसानों के लिए 2 लाख तक के कर्ज माफी की भी घोषणा की गई है। इसके लिए 2 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है।

बजट में ये हुई घोषणा

86,370 करोड़ का बजट पेश किया गया है। धान उत्पादन और बाजार सुलभता योजना की शुरुआत होगी। पीएम किसान फसल बीमा योजना में बदलाव, झारखंड राज्य किसान राहत कोष बनाये जाने, हर जिले में 2 – 2 कोल्ड स्टोरेज का निर्माण, एम्बुलेंस सेवा का विस्तार, 50 प्रखंडों में सीएफटी परियोजना की शुरुआत, मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत, मोबाइल पशु चिकित्सा क्लिनिक की शुरुआत, 50 हजार परिवारों को आजीविका से जोड़ने, रसोइया सह सहायिका के मानदेय में 2 हजार प्रति माह की वृद्धि, डिजिटल शिक्षा के लिए 100 करोड़ का प्रावधान, जनजातीय विश्विद्यालय की स्थापना, बुजुर्ग और बीमार कलाकारों को मासिक पेंशन समेत अन्य कई घोषणा किये गए हैं।

झारखंड बजटमुफ्त बिजलीसरकारहेमंत सरकार