AUS vs IND: डेब्यू कर रहे भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़ने से चूक गए। गिल ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करते हुए यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं। मयंक ने साल 2018 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मे खेले गए टेस्ट में 76 रन की पारी खेली थी।
दूसरे नंबर पर दत्तू फडकर हैं, जिन्होंने 1947 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 195 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन लंच के समय तक 90 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं।