भारतीय टीम का विदेश में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच आज से

ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड में आज से खेला जाना है. जिसे लेकर दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम का ये विदेश में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. जिसमें टीम के कप्तान विराट कोहली सिर्फ एक ही मैच में शामिल होंगे. इसके बाद बच्चे के जन्म के लिए वो वापस भारत लौट आएंगे।
भारत के लिए एडिलेड में पहला टेस्ट मैच डे-नाइट में खेलना थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. क्योंकि अभी तक टीम इंडिया ने सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही पिंक बॉल से अपने घरेलू पिच पर खेला है. हालांकि विदेशी पिच पर पिंक बॉल से भारतीय टीम का ये पहला अनुभव होगा. जो मुश्किलें खड़ा कर सकता है.

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच हो चुके हैं. जिनमें से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 42 मैच पर जीत हासिल की है. जबकि भारतीयटीम सिर्फ 28 मैच जीतने में ही कामयाब हो पाई है. इनमें से 27 मैच ड्रॉ हो चुके हैं.

इसके अलावा सीरीज के हिसाब से बात करें तो अब दोनों टीमों ने कुल 26 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली है. जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 12 सीरीज जीती है. जबकि टीम इंडिया ने 9 सीरीज जीती है. इसके अलावा 5 ड्रॉ हुई है.