भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो गया है. इस मैच का टॉस भारत के कप्तान विराट कोहली ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले दिन के खेल की बात करें, तो यह कहीं ना कही ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है.
सलामी बल्लेबाज जल्दी लौटे पवेलियन
भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही थी. मैच की दूसरी ही गेंद पर ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए थे वहीं भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ही प्रभावित कर सके। कप्तान कोहली ने अपनी बेहतरीन क्लास का एक बार फिर संघर्षपूर्ण स्थितियों में परिचय दिया और 74 रनों की पारी खेली। वह अच्छी लय में थे और आस्ट्रेलिया के अनुशासित गेंदबाजी का दमदार सामना कर रहे थे। इसी बीच दिन के आखिरी सत्र में उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे के साथ हुई गलतफहमी में कोहली रन आउट हो गए। रहाणे भी फिर आउट हो गए और हनुमा विहारी भी पवेलियन लौट लिए।
भारत की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए है. पहले दिन का खेल होने तक क्रीज में रविचंद्रन अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं रिद्धिमान साहा 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दिन के खेल में मिचेल स्टार्क ने जहां 2 विकेट हासिल किये. वहीं पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट हासिल किया है.