Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला इतिहास रचने जा रहा है. 41 सालों के इतिहास में यह पहला मौका होगा कि जब भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी भिड़ंत के लिए आमने-सामने होंगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस महामुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह है और मैच से 72 घंटे पहले ही यह ट्रेंड करने लगा है. बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई, जबकि भारत पहले ही क्वालिफाई कर चुका है. अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें रविवार की उस ऐतिहासिक शाम पर टिकी हैं, जब दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें पहली बार एशिया कप फाइनल में टकराएंगी.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत की, लेकिन आखिर में उनके बल्लेबाज बुरी तरह लुढ़क गए और पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली. अब पाकिस्तान को रविवार को भारत से भिड़ना है. कमाल की बात है कि एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में कभी आमने-सामने नहीं हुई हैं.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 18 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से भारत ने 10 और पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं.
कुल मुकाबले: 18भारत की जीत: 10पाकिस्तान की जीत: 6बेनतीजा मैच: 2