शॉटगन पर बरसी वोटों की ममता, दीदी के शत्रु ने बीजेपी की मित्रा को खामोश कर आसनसोल में रच दिया इतिहास

आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की है। बिहार से प. बंगाल पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा 2,64913 वोटों से जीत गए हैं। राजनीति में अपनी पैठ मजबूत करने में जुटे बिहारी बाबू ने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर टीएमसी को बड़ी राहत दी है। आसनसोल में तृणमूल जीत को तरस रही थी, अब शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दिलाई है।

आसनसोल लोकसभा उपचुनाव भाजपा और टीएमसी के लिए नाक की लड़ाई बनी हुई थी। यहां से 2019 में भाजपा की तरफ से बाबुल सुप्रियो ने चुनाव जीता था, लेकिन बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद बाबुल सुप्रियो ने आसनसोल लोकसभा से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उस समय बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि वह राजनीति में वापस नहीं आना चाहते हैं। लेकिन बाद में टीएमसी से बाबुल सुप्रियो ने बालीगंज से विधानसभा का उपचुनाव लड़ा है। बाबुल सुप्रियो ने भी जीत दर्ज की है।