भाकपा माले ने केंद्र सरकार का फूका पुतला,संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग का लगाया आरोप

गिरिडीह : गिरिडीह के सर्कस मैदान में भाकपा माले कि अगुवाई में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया, साथ ही चंपई सोरेन को सीएम का शपथ लेने पर खुशी में अतिशबाजी भी की गई।

 

 

इस बाबत गिरिडीह विधान सभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार देश में तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को परेशान करने में जुट गई है, लेकिन विपक्षी दल के नेता इन लोगों से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा में भी कई भ्रष्टाचारी शरण लिए हुए हैं। केंद्र सरकार उनके खिलाफ क्यों नहीं करवाई करती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप अमृत,फैजल रजा, तौफीक, मुकेश, दीनदयाल, बाबूलाल हांसदा, सुदेश , कमरान, सरफराज, डब्लू,दिनकर संजीव,उमर आदि उपस्थित थे।