आ गया फिर वीकेंड लॉकडाउन, आज ही कर ले कल की राशन-सब्जी का इंतजाम

गिरिडीह : कोरोना के संक्रमण को पूर्णतया नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह दिनांक 24 जून 2021 तक प्रातः 6:00 बजे तक बढ़ा दिया है। इस दौरान सभी प्रकार की दुकानों को सोमवार से शनिवार तक अपराह्न 4:00 बजे तक संचालन करने की अनुमति दी गई है।

जारी निर्देश के अनुसार आज फिर शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह के 6 बजे तक पूर्णतया तालाबंदी रहेगा। इस दौरान फल, सब्जी, किराना सामग्री, मिठाई एवं अन्य खाद सामग्री की दुकाने बंद रहेंगी। इस दौरान सिर्फ स्वास्थ्य से संबंधित दवा दूकान, जांच घर इत्यादि खुले रहेंगे। इसलिए कल के राशन और सब्जी का इंतजाम आज ही कर ले.

आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. निजी वाहनों समेत सामान्य आवागमन भी बंद रहेगा.

शनिवार शाम 4:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे के बीच में सिर्फ दूध के स्टोर, दवा की दुकानें/ स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रतिष्ठान खुले रहेंगे।

प्रमाण पत्र दिखाकर वैक्सीन लेने जा सकेंगे.

सब्जी, फल,किराना, मिठाई आदि खाद्य सामग्री सहित सभी दुकानें बंद रहेंगी।

आवश्यक सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, सीएनजी व एलपीजी आउटलेट, हाईवे के बगल के ढाबे, कोल्ड स्टोरेज व वेयरहाउस खुले रहेंगे.