India registered a spectacular victory in the T20 World Cup. After 2007, such an opportunity came in 2024 when India defeated the South Africa team by 7 runs. At the same time, Virat Kohli’s great performance was seen in the final match. Taking charge of the team in difficult times, he played an excellent innings of 76 runs and played an important role in getting his team victory. After the victory, tears of joy came into the eyes of all the players. During this, Virat looked very emotional. He was awarded the Player of the Match. At the same time, Virat surprised his fans by making a big announcement. Actually Virat announced that this was his last match of the T20 team. He will not play T20 anymore. He made this announcement while talking about giving opportunities to young players.
विराट के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर
टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में भारत ने शानदार जीत दर्ज कर ली। 2007 के बाद 2024 में ऐसा मौका आया जब भारत ने साउथ अफ्रीका टीम को 7 रन से हरा दिया। वहीं फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का विराट प्रदर्शन देखने को मिला। मुश्किल समय में टीम की कमान संभालते हुए उन्होंने बेहतरीन 76 रन की पारी खेली और अपने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया। जीत के बाद सभी प्लेयर्स के आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। इस दौरान विराट में काफी इमोशनल नजर आए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। वहीं इस दौरान विराट ने बड़ा ऐलान कर अपने फैंस को चौंका दिया। दरअसल विराट ने ऐलान किया कि वे ये उनका टी 20 टीम का आखिरी मैच था। वे अब टी 20 नहीं खेलेंगे। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को अवसर देने की बात कहते हुए ये घोषणा की।