1 जुलाई से लागू हो रहे हैं SBI के ये नए नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर

SBI : 1जुलाई से एसबीआई नया नियम लागू करने जा रहा है. महीने में 4 बार से ज्यादा नकद निकासी पर शुल्क लेगा .भारतीय स्टेट बैंक शाखा हो या एटीएम, अब सिर्फ महीने में चार बार ही नकद निकाल सकेंगे। इसके बाद हर निकासी पर 15 रुपए के साथ जीएसटी (वस्तु एवं उत्पाद कर) शुल्क बैंक आपके खाते से कटेंगे।

चेक बुक सेवाओं के लिए एक वित्त वर्ष में पहले 10 चेक निःशुल्क होंगे। उसके बाद चेकबुक के 10 पन्नों पर 40 रुपये और 25 पन्नों पर 75 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। इसके लिए जीएसटी अलग से जोड़ा जाएगा।