वाटरफॉल में डूबकर युवक की मौत, कोचिंग जाने की बात कहकर निकला था घर से युवक

Giridih : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित वाटरफॉल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक जमुआ थाना इलाके के दुम्मा निवासी बीरेंद्र कुमार वर्मा का पुत्र प्रीतम कुमार था।

 

घटना को लेकर मृतक के नाना अर्जुन प्रसाद वर्मा ने बताया कि प्रीतम इंटर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह बड़ा चौक स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करता था। आज सुबह करीब 8.30 बजे वह कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद उसके दोस्तों ने करीब 12 बजे कॉल करके वाटरफॉल में डूब जाने की सूचना दी। सूचना पर तत्काल परिजन एंबुलेंस लेकर वाटरफॉल पहुंचे। वहीं मुफ्फसिल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला गया।

 

इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।