हाथों की मेहंदी छुटी भी न थी कि कोरोना ने उजाड़ा माथे का सिंदूर

हाथों की मेहंदी छुटी भी न थी कि कोरोना ने उजाड़ा नवविवाहिता के माथे का सिंदूर,यह मामला हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत झरपो गांव का है.

जहां कौलेश्वर महतो की पुत्री प्रियंका का विवाह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुटपा निवासी अनिल महतो के साथ विगत 28 अप्रेल को धूमधाम के साथ किया गया था.

लेकिन अनिल महतो में कोविड के पहले से लक्षण मौजूद थे बावजूद उसे नजरअंदाज कर इस विवाह को कराया गया और अंत में कोरोना ने अनिल को अपने पंजो में जकड़ सदा के लिए सभी छीन लिया और उसकी मृत्यु हो गई. अनिल नहीं रहा और उसके नही रहने से एक लड़की के सारे सपने, सारे अरमान चकनाचूर हो गए.लोगों का कहना है कि शादी से पहले लड़के और लड़की के कोरोना जांच कराना जरूरी है जिससे किसी की जिंदगी में ऐसा तूफान न आये.