Giridih : जिले के गांडेय थाना इलाके में शुकवार की दोपहर तेज रफ़्तार जन वितरण प्रणाली के पिकअप वाहन ने एक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी. मृतक थाना इलाके के ही कुम्हारडीह के तितु दास का पुत्र गोपाल दास था. बताया जाता है कि गोपाल दास साइकिल से गांडेय की ओर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ़्तार पिकअप वाहन ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
इस दौरान हो-हल्ला पर लोग जमा हुए, लेकिन चालक मौके पर वाहन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. घटना की सूचना पर गांडेय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से परिजनों पर ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.