सूरज बना लोगों के लिए चर्चा का विषय, सूर्य के चारों तरफ बनी ब्लू और लाल रंग की रिंग

गिरिडीह और राज्य के कई हिस्सों में सोमवार की सुबह से सूर्य कुछ अलग ही नजर आया. सूरज के चारों ओर नीला रिंग देखा गया. ये कभी-कभी रंगीन या सफेद रिंग से लेकर आर्क्स और आकाश में धब्बे के रूप में होते हैं. खगोल विज्ञान में इसे ‘22 डिग्री सर्कुलर हलो (Hallow 22 degree circular) ’ कहते हैं. ये सूर्य गिरिडीह के अलावा रांची,हजारीबाग, लातेहार, गुमला जैसे इलाकों में दिखा. असल में यह एक खगोलीय घटना है, इसे सूर्य या कुछ मौकों पर चंद्रमा का ‘22 डिग्री सर्कुलर हलो’ कहा जाता है.

सूर्य के चारों तरफ बनी ब्लू और लाल रंग की रिंग को देखने के लिए क्षेत्र के लोग आसमान की ओर नजरे लगाए रहे. लोग अपने घरों के छत से इसे देखते नजर आए. कई लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. वहीं, लोगों को इस दृश्य को देखकर अनहोने होने की आशंका की, पर आपको बता दें यह कोई कुदरती प्रकोप नहीं है. कोरोना वायरस के इस दौर में लोगों को मन से नकारात्मकता निकाल देनी चाहिए.