गिरिडीह : गिरिडीह सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में बुधवार को एसडीपीओ विनोद रवानी ने सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किया।बैठक के दौरान अगामी लोकसभा ओर विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चिन्हित संवेदनशील इलाकों पर विशेष ध्यान रखने को एसडीपीओ ने सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को निर्देशित किया ।
साथ ही 5 से 10 साल के लंबित मामलों के उद्भेदन करते हुए आरोपीयों की गिरफ्तारी करने को कहा गया। साथ ही महिला उत्पीड़न, पोक्सो एक्ट जैसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। इस बाबत एसडीपीओ श्री रवानी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का मुख्य काम इलाकों में कानून व्यवस्था बनाएं रखना और अपराध को नियंत्रित करना है। इसी उद्देश्य को लेकर क्राइम मीटिंग की गई और सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को विभिन्न बिंदुओं पर निर्देशित किया गया, कहा कि इलाकों में अपराध किसी भी सूरत पर बढ़ने नहीं दिया जाएगा।