जिला परिवहन विभाग द्वारा रोड सेफ्टी बाइक रैली” का किया गया आयोजन, यातायात नियमों की दी गई जानकारी

गिरिडीह : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग के द्वारा यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान बाइक रैली में लोगों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई, लोगों को सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का जिला वासियों को संदेश दिया गया. बाइक रैली समाहरणालय भवन,गिरिडीह से शुरू होकर शहर के बड़ा चौक, गाँधी जी चौक,तिरंगा चौक होते हुए मुस्लिम बाजार के रास्ते से टावर चौक, अम्बेडकर चौक,नेता जी चौक,अलकापुरी, चैताडीह, कर्मेल स्कूल होते हुए पपरवाटांड़ चौक तक गयी. मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन मोहम्मद वाजिद हसन ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि अधिकांश वाहन दुर्घटनायें यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती है.

 

उन्होंने बाइक चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने अपने वाहन का सभी दस्तावेज दुरूस्त रखने की बात कही. कहा कि वाहन के सभी कागजात दुरूस्त नहीं रहने से सड़क दुर्घटनाओं के बाद क्षतिपूर्ति दावा प्राप्त करने में परेशानी होती है.उन्होंने हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी लोगों को जागरूक किया।मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर,जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन मोहम्मद वाजिद हसन, परिवहन कार्यालय के बड़ा बाबू अनूप सिन्हा, रोड सेफ्टी के कर्मी अविनाश, साकेत, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी एवं आम लोग बाइक रैली में हिस्सा लिया।