24 जून तक जारी रहेंगी पाबंदियां, Shoping Mall और Departmental Store खोलने की इजाजत

झारखंड में एक अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। 16 जून को अनलॉक-2 की अवधि खत्म हो जायेगी। आज मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने Unlock 3.0 की घोषणा की। CM श्री सोरेन की अध्यक्षता में आज मंगलवार को आयोजित आपदा प्रबंधन प्राधिकार की उच्च स्तरीय बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आगामी 24 जून की सुबह 6 बजे तक स्‍वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (Health Safety Week) बढ़ाया गया है।

आप को बता दें कि राज्य में मौजूद Unlock 2.0 17 जून की सुबह 6 बजे खत्म हो रहा था। अब झारखंड में स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सप्‍ताह को 24 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। झारखंड में साप्‍ताहिक लॉकडाउन (Lockdown) जारी रहेगा।

Jharkhand Unlock 3.0 पर बैठक में लिया गया फैसला

1 :- Shoping Mall और Departmental Store भी खुल सकेंगे l

2 :- शनिवार की शाम 4 बजे से सोमवार के सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी l स्वास्थ्य सेवा से
संबंधित प्रतिष्ठान और दूध के स्टोर खुले रहेंगे l