बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, 24 जून तक ऐसा ही रहेगा मौसम

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने व झारखंड में मॉनसून के सक्रिय रहने के कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 जून तक मॉनसून की बारिश होती रहेगी. इस बीच झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना व्यक्त की गयी है. जबकि, कई जिलों में वज्रपात की भी आशंका है.

मौसम विभाग के पूरे राज्य में मॉनसून सक्रिय है. इस वर्ष सामान्य से भी अधिक बारिश हुई है. अमूमन 15 जून तक 65 से 70 मिमी वर्षा होती है, लेकिन इस वर्ष 81 से 129 मिमी से भी अधिक बारिश हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोडरमा में सबसे अधिक 141.6 मिमी बारिश हुई. राज्य में अगले चार से पांच दिनों के दौरान दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आयेगा. 19 जून को देवघर, धनबाद, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, गिरिडीह, कोडरमा, लोहरदगा, पलामू आदि इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है.