भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत मनीमहोडर गांव में हुआ कार्यक्रम, केंद्र प्रायोजित योजनाओं की दी गई जानकारी

गिरिडीह : गावां प्रखंड के अंतर्गत गदर के मनीमहोडर गांव में भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान संजोयक अमरदीप निराला एवं सह संयोजक अशोक साव ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । वहीं झारखंड सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार ने झारखंड को मटिया मेट कर दिया है, रोजगार के नाम पर सत्ता में काबिज सरकार युवाओं को सिर्फ ठगने का काम किया है, यहां युवाओं का भविष्य अंधकार में डुबा हुआ है।

 

कार्यक्रम में पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव शर्मा,मंडल महामंत्री सहदेव साव, सुनील राय ,सदानन्द पण्डित, नारायण पाण्डेय, राजेंद्र पांडेय, सुधाकर साव, छोटे लाल पांडेय, रामचंद्र साव, दर्जनों लोग उपस्थित थे।