पीएम मोदी आज ‘कर्तव्य पथ’ का करेंगे उद्घाटन

Inauguration of Kartavya Path: आज से विजय चौक और इंडिया गेट को जोड़नेवाली सड़क, राजपथ का नाम बदल जाएगा। । करीब 3 किमी लंबा राजपथ को कर्तव्य पथ नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शााम 7 बजे कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण होगा। इसकी ऊंचाई 28 फीट और वजन 65 मिट्रिक टन है। इसे ग्रेनाइट पर उकेरा गया है। इससे पहले इंडिया गेट पर नेताजी का होलोग्राम लगाया गया था। पीएम मोदी आज सेंट्रल विस्टा के एक हिस्से को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

 

कैसा है कर्तव्य पथ?

वहीं, राजपथ की जगह अब कर्तव्य पथ की बात करें तो ये कर्तव्य पथ करीब तीन किलोमीटर लंबा है. इस पर 4,087 पेड़ हैं. इस पर 114 आधुनिक इंडिकेटर हैं. 900 से अधिक लाइट्स लगे हैं. 8 सुविधा खंड बनाए गए हैं. इसका क्षेत्रफल 1,10,457 वर्ग मीटर है. 987 कंक्रीट के बने मोटे खंभे लगे हैं. इसके अलावा इसमें 1,490 मैनहोल बने हैं. 4 पैदल यात्री अंडरपास बने हैं. 422 बेंच हैं जो लाल ग्रेनाइट से बनीं हैं.