छापेमारी अभियान चलाकर दुकानों से प्लास्टिक किया गया जब्त, लगाया गया फाइन

गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र में शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाकर दुकानों से प्लास्टिक के स्टॉक को जब्त किया गया है। प्रभारी नगर आयुक्त के निर्देश पर अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के गद्दी मुहल्ला स्थित तीन दुकानों में छापेमारी कर प्लास्टिक को जब्त किया गया। वहीं किसी दुकानदारों को 10 हजार तक जुर्माना भी लगाया गया। कार्रवाई में लगभग 20 क्विंटल प्लास्टिक जब्त किया गया।

दोबारा पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

मौके पर प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद ने कहा कि आज केवल कार्रवाई कर प्लास्टिक जब्त की गई है। दुकानों को सील नहीं किया गया है। अगर दुबारा यहां प्लास्टिक पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करें। इससे हानि होती है।

अभियान में प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मैनेजर समेत नगर थाना पुलिस व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

छापेमारीजब्तनगर निगमप्लास्टिक