भीषण गर्मी और तपिश के मद्देनजर झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 15 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि भीषण गर्मी और बढ़ते तपिश को देखते हुए कक्षा केजी से वर्ग 12 तक की कक्षाएं 12 जून से 15 जून तक बंद की जाती है। 16 जून से सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होगी।