गिरिडीह : जिले के डुमरी प्रखंड स्थित पारसनाथ रेलवे स्टेशन के पीछे सड़क किनारे शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच है और वह देखने से ट्रैक्टर मजदूर लग रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वह किसी ट्रैक्टर पर सवार था और इंजन से गिरने के बाद पीछे का डाला उसके ऊपर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मौके पर पहुंची निमियाघाट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों में सूचना प्रसारित कर रही है ताकि पहचान सुनिश्चित की जा सके। घटना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शोक जताया है।