कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में कोवैक्सीन टीके की पहली डोज़ ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार (1 मार्च) को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज दिल्ली के एम्स (AIIMS) में लगवाई. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. बता दें कि 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Drive) का दूसरा चरण शुरू हो रहा है और इसके तहत अब 60 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इसके अलावा 45 साल की उम्र वाले उन लोगों का भी वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिन्हें पहले से कोई बड़ी बीमारी है.

 

सभी योग्य व्यक्ति टीका लगवाएं: पीएम मोदी