झारखंड में अब नई वाहन खरीदना हुआ महंगा, इतने चुकाने होंगे TAX

झारखंड में वाहन खरीदने वालों के लिए अब महंगा पड़ेगा क्योंकि अब राज्य में दोपहिया या चार पहिया वाहन खरीदने पर 7% से लेकर 9% तक निबंधन शुल्क देना पड़ेगा. झारखंड सरकार की ओर से झारखंड वाहन करारोपण (संशोधन) 2021 शुक्रवार को प्रकाशित कर दिया गया है. राज्यपाल ने 21 जून को उसकी सहमति दे दी थी और यह अधिनियम 29 जून से लागू हो चुका है.

🏍 1 लाख से कम कीमत की बाइक खरीदने पर 7% शोरूम प्राइस पर लगेगा

🏍 1 लाख से अधिक कीमत की बाइक खरीदने पर 9% शोरूम प्राइस पर लगेगा

🚘 7 लाख से कम कीमत की कार खरीदने पर 7% निबंधन शुल्क एक्स शोरूम प्राइस लगेगा

🚘 7 लाख से अधिक कीमत की कार खरीदने पर 9% निबंधन शुल्क एक्स शोरूम प्राइस लगेगा

7 लाख रुपए कीमत की कार पर रजिस्ट्रेशन फीस 42 हजार है, जबकि नए नियम से 7 लाख रुपए की कार लेने पर 49 हजार रुपए जमा करना होगा। अगर 20 लाख रुपए की लग्जरी कार लेते हैं, तो उसके रजिस्ट्रेशन पर अभी 2.40 लाख रुपए लगते हैं। नए नियम के अनुसार 20 लाख रुपए कीमत की कार लेने पर 9 प्रतिशत की दर से 1.80 लाख रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। यानी अब लग्जरी कार खरीदने पर करीब 60 हजार रुपए की बचत होगी।