आईएमए गिरिडीह शाखा के नए पदाधिकारी घोषित, डॉ. रियाज बने अध्यक्ष, डॉ. रितेश सिन्हा सचिव और डॉ. नूतन लाल कोषाध्यक्ष

गिरिडीह : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) गिरिडीह शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया। सचिव पद पर डॉ. रितेश सिन्हा,  अध्यक्ष पद पर डॉ. रियाज़ अहमद और कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. नूतन लाल का निर्विरोध चयन किया गया। चुनाव प्रक्रिया के तहत 10  अगस्त 2025 को श्री विश्वनाथ नर्सिंग होम में चुनाव समिति की बैठक हुई। चुनाव समिति के चेयरमैन डॉ. एस.के. डोकानिया की अध्यक्षता में नामांकन पत्रों की जांच की गई। बताया गया कि अध्यक्ष पद के लिए डॉ. रियाज़ अहमद और सचिव पद के लिए डॉ. रितेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ. नूतन लाल का नामांकन भी बिना किसी विरोध के स्वीकार किया गया। बैठक के दौरान डॉ. एस.पी. मिश्रा और डॉ. इंदिरा सिंह ने टेलीफोन पर सहमति दी।

 

इस बाबत नवनिर्वाचित सचिव डॉ. रितेश सिन्हा ने कहा कि “आईएमए गिरिडीह शाखा के सचिव के रूप में मुझे जो विश्वास और जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसके लिए मैं सभी सदस्यों का आभारी हूँ। हमारा प्रयास रहेगा कि चिकित्सकों के हितों की रक्षा करते हुए, समाज के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएँ। आने वाले कार्यकाल में हम चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और जनजागरूकता अभियानों पर विशेष ध्यान देंगे। मेरा मानना है कि आईएमए केवल चिकित्सकों का संगठन नहीं, बल्कि समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है।  सभी साथियों के सहयोग से हम गिरिडीह को एक बेहतर स्वास्थ्य सेवा मॉडल के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेंगे।”

 

वहीं चुनाव समिति के चेयरमैन डॉ. एस.के. डोकानिया ने बताया कि परिणाम जिला प्रशासन, राज्य आईएमए और राष्ट्रीय आईएमए मुख्यालय को भेज दिए गए हैं। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित टीम को जल्द कार्यभार संभालते हुए आमसभा एवं स्थापना समारोह आयोजित करने की सलाह दी।