रांची : झारखंड सरकार अब आधे दिन के मिनी लॉकडाउन पर विचार कर रही है. यानी रोज आधे दिन बाजार खुले रहेंगे और दोपहर बाद से बाजार बंद हो जायेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके संकेत दिये हैं. एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान लॉकडाउन या कर्फ्यू के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार के लॉकडाउन से अनुभव मिला है. गरीब, मजदूर और छोटे काम करनेवालों की संख्या अधिक है और उन्हें परेशानी हो सकती है.
हम ऐसा कोई पैनिक नहीं करना चाहते. हम लोग हाफ डे कर्फ्यू पर विचार कर रहे हैं. जिसमें पहले हाफ में बाजार खुला रहेगा और दूसरे हाफ में कर्फ्यू लगा रहेगा. इस पर मंथन चल रहा है कि कैसे इसे किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर सोमवार को भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बात की. दिल्ली में एक सप्ताह के कर्फ्यू की घोषणा के बाद यहां भी मंथन चल रहा है. चेंबर ने सेल्फ लॉकडाउन की घोषणा कर दी. सूत्रों ने बताया कि सहमति बन जाने पर मंगलवार को इसकी घोषणा की जा सकती है.