झारखंड पहुंचा यास , राज्य के कई जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘यास’ बुधवार की रात 12:30 बजे झारखंड में प्रवेश कर गया. इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली. रुक-रुक के हो रही बारिश भी तेज हो गयी. चक्रवाती तूफान यास की वजह से झारखंड के कई जिलों में बुधवार से भारी बारिश हो रही है.

यास चक्रवात को देखते हुए आज पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के साथ-साथ राजधानी रांची और आसपास के जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, कल यानी 28 मई को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा 29 मई के बाद भी यास तूफान का असर रहेगा. इस दौरान हल्की फुल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

60 किलोमीटर की स्पीड से चलेगी हवा :

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात की वजह से झारखंड के कुछ जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. खूंटी और लोहरदगा में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी.

झारखंड के इन जिलों में ज्यादा खतरा :

जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, रांची, खूंटी, रामगढ़, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, बोकारो, सिमडेगा, हजारीबाग

इन जिलों में हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना :

पलामू, गढ़वा, दुमका, कोडरमा, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा और देवघर