JAC मैट्रिक का रिजल्ट घोषित, जबकि इंटर का रिजल्ट 31 को होगा जारी।

छात्र के इंतज़ार को ख़त्म करते हुए आज जैक के द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जैक ने आज 10वीं मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. बोर्ड रिजल्ट का प्रकाशन वतर्मान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के द्वारा जैक कार्यालय में किया गया है.

जैक मैट्रिक का परीक्षाफल प्रकाशित, दो लाख 70 हजार 931 छात्र प्रथम श्रेणी मे हुए पास, मैट्रिक परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने मारी बाज़ी. कुल चार लाख 15 हजार 924 छात्र पास हुए. 95.93 % हुआ मैट्रिक का रिज़ल्ट. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया परीक्षा परिणाम.

बता दें, कि इस वर्ष कोरोना के भयावह प्रभाव कि वजह से जैक के द्वारा 10वीं व 12वीं बोर्ड कि परीक्षा नहीं ली गयी थी. परीक्षा को रद्द करने के बाद बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक चर्चा की थी व मापदंड तैयार किया था. उन्ही मापदंडो के आधार पर आज मैट्रिक बोर्ड के परिणाम कि घोषणा की गयी है.

31 जुलाई को जारी होगा इंटर के परीक्षाफल

बताया जा रहा है, कि बोर्ड के द्वारा आज मैटिक का रिजल्ट प्रकाशित किये जाने के बाद अब बच्चो के मन में कौतुहल है कि जैक के 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कब प्रकाशित होगा. इससे सम्बंधित जानकारी के अनुसार यह कहा जा रहा है कि जैक 12वीं बोर्ड के परिणाम 31 जुलाई को जरी होने कि सम्भावना है.

www.jac.jharkhand.in पर देख सकते हैं मैट्रिक का रिज़ल्ट