एग्जाम देने जब जाया जाता है तो पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाता है, लेकिन समय समय पर कुछ ऐसी आंसर शीट सामने आती रही हैं, जो चर्चाओं में आ जाती है, जैसे गाना लिख देना या अन्य। हालांकि, अब एक गजब का मामला सामने आया है, जिसमें कोलकाता के एक कक्षा 10 के छात्र ने अपनी माध्यमिक परीक्षा आंसर शीट में एक फेमस डायलॉग को लिखकर सबको हैरान कर दिया। अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा’ के बेहद की लोकप्रिय डायलॉग को आंसर शीट में उतार दिया गया। छात्र को जब कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए आंसर देने हेतु पेपर दिए गए तो उसने उसमें लिखा, ‘पुष्पा, पुष्पा राज, अपुन लिखेगा नहीं!’। यह हर किसी के लिए एक नया अनुभव था। इसी के साथ ये आंसर शीट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई।
माई झुकेगा नहीं से मैं लिखेगा नहीं तक
जबकि पश्चिम बंगाल के 10वीं कक्षा के एक छात्र द्वारा किया गया कृत्य निश्चित रूप से असामान्य और निंदनीय है, लेकिन कई लोगों ने इसे छात्र की रचनात्मकता के तौर पर लिया और इसकी सराहना भी की। फिल्म पुष्पा में, मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन को ‘मैं झुकेगा नहीं’ डायलॉग सुनाते हुए दिखाया गया है। डायलॉग को एक नया अनुभव देने हुए अब कोलकाता के 10वीं कक्षा के छात्र ने अपनी उत्तर शीट पर ‘मैं लिखेगा नहीं’ लिखकर सभी को हैरान कर दिया।