गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र स्थित अटका के लच्छीबागी मोड़ के पास नेशनल हाईवे 19 पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार में जा रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर के केबिन, इंजन और पिछला हिस्सा तीन हिस्सों में टूटकर अलग हो गया।
हादसे के वक्त सड़क पर ट्रैफिक नहीं होने से कोई अन्य वाहन इसकी चपेट में नहीं आया और बड़ी जनहानि टल गई।
फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कंटेनर को हटाने की प्रक्रिया चल रही है।