गिरिडीह 31 JULY : कोडरमा-कोवाड़ रेलवे लाइन पर आज सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते टल गई, जब कोवाड़ और सलैया रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 9/10 और ब्रिज नंबर 207 के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। घटना करीब सुबह 8 बजे की है।
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत मरम्मत कार्य में जुट गई है।
फिलहाल कोडरमा-कोवाड़ मेन लाइन पर सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित है और टीम बेपटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने में लगी हुई है।